ताजा खबरभारतराज्य

बॉयकॉट तुर्की: अब एशिया की इस सबसे बड़ी मार्बल मंडी ने की आयात बंद करने की घोषणा

उदयपुर। एशिया की सबसे बडी मार्बल मंडी राजस्थान में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को खुला समर्थन देने पर तुर्की से मार्बल और संबंधित उत्पादों के आयात को बंद करने की घोषणा की है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने बताया कि एसोसिएशन ने इस मामले में बैठक कर यह निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि उदयपुर-राजसमंद क्षेत्र के संगमरमर व्यापारियों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर न सिर्फ तुर्की से अपने स्तर पर आयात रोकने की जानकारी दी है। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि वह तुर्की के साथ सभी व्यापारिक संबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करे। व्यापारियों ने अपने पत्र में तुर्की द्वारा पाकिस्तान को सैन्य और कूटनीतिक समर्थन देने का हवाला देते हुए कहा है कि भारत विरोधी राष्ट्रों से किसी भी प्रकार का व्यापार अब राष्ट्रहित के खिलाफ है।

गौरतलब है कि तुर्की से प्रतिवर्ष लगभग 5,000 करोड़ रुपए मूल्य का संगमरमर भारत में आयात होता है, जिसका सबसे बड़ा हिस्सा उदयपुर और राजसमंद के व्यापारी करते हैं। इस आयात पर रोक का सीधा असर उद्योग पर जरूर पड़ेगा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि देश की अस्मिता और सुरक्षा के आगे किसी भी प्रकार की आर्थिक कीमत कोई मायने नहीं रखती।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *