ताजा खबरभारतमनोरंजन

कृति सेनन की बहन बनेंगी दुल्हनिया, 11 जनवरी को उदयपुर में लेंगी सात फेरे

मुंबई। सिंगर स्टेबिन बेन और अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ये कपल 11 जनवरी को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगा। दोनों का वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा। शादी को प्राइवेट लेकिन भव्य समारोह के तरह आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। वहीं, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा नाम ही शादी में हिस्सा लेंगे। नूपुर और स्टेबिन शादी को निजी रखना चाहते हैं। यह शादी इंडस्ट्री गैदरिंग के बजाए परिवार और पुराने दोस्तों के बीच होगी।

सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। उदयपुर में होने वाली इस शादी में नूपुर की बहन और एक्ट्रेस कृति सेनन के करीबी, जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं, उनके शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जो 13 जनवरी को होने वाला है।

100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *