Aligarh News: पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डूबे मासूम की मौत, सो रही थी मां, बड़ी बहन निकल गई थी घर से बाहर
विस्तार
अलीगढ़ के दादों में बुधवार को अपराहन करीब तीन बजे कस्बे के मोहल्ला चामुंडा में दो साल के एक मासूम के घर के अंदर बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मर गया। करीब एक घंटे बाद बेटी को कमरे में न पाकर मां ने खोजना शुरू किया तब बाल्टी के पानी में उसका शव मिला।
जानकारी के अनुसार चामुंडा मोहल्ला निवासी नरेश कुमार की पत्नी बुधवार की दोपहर दो बजे सो गई थी। पांच साल की बड़ी बेटी सहित सबसे छोटी बेटी दो साल दीक्षा कमरे में ही खेल रही थीं। मां के सोने के बाद बड़ी बेटी बाहर से चाट खरीदकर ले। थोड़ी सी चाट दीक्षा को देने के बाद बची हुई चाट के फायदे निकले वह बाहर निकल गया। बैठे हैं कि इसी बीच चाट के फायदे दीक्षा में पहुंच गए। वहां पानी से भरी बाल्टी में वह मुंह के बल गिर गया।
नींद टूटने के करीब चार बजे नरेश कुमार की पत्नी ने दीक्षा को आवाज दी। पता न चलाकर उसे विभाजित किया गया उसी प्रकार पूर्वाश्रम में बाल्टी के पानी में औंधे मुंह पड़ा शव पाकर वह दहाड़ते हुए रोते-बिलखने लगे। शोर सुनकर परिजन पड़ोसी भी पहुंच गए। आशंका जतायी जा रही है कि चाट खाने के दौरान युवकों पर प्याले लग गए होंगे, इसलिए वह पानी पीने के लिए स्नानागार में पहुंच जाएगा। हाथ में चाट का दोना होने के कारण बाल्टी में मुंह भरने से पानी पीने की कोशिश में वह मुंह के बल बाल्टी में गिर जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। नरेश कुमार के एक बेटे की दो बेटियां थीं।