VIDEO: ‘फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी’ द्वारा शहीद क्रांतिवीरों के सम्मान में 10,000 दीप जलाए, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

लखनऊ। पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के द्वारा देश की आजादी में शहीद हुए क्रांति वीरों के सम्मान में 10,000 दीप जलाकर उनके बलिदान को याद किया गया तथा बच्चों के प्रोत्साहन के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

संस्था के अध्यक्ष पंडित मनीष महाजन ने बताया कि आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिसमें से नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आदर्श, द्वितीय पुरस्कार अनिका, तृतीय पुरस्कार गौरी कनौजिया को प्राप्त हुआ। ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार यशी व आशी, द्वितीय पुरस्कार स्टार राइजिंग ग्रुप, तृतीय पुरस्कार सरिता को प्राप्त हुआ। इसके अलावा कला प्रतियोगिता में विनय यादव प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, सरिता तृतीय तो वहीं गायन प्रतियोगिता में भव्य, दिशा, रतन प्रथम, शिवानी द्वितीय, सदफ तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में आयशा प्रथम, द्वितीय माहम अली, तृतीय गौरांग ने स्थान प्राप्त किया।
100% PURE MUSTURD OIL (ADVERTISEMENT)
विभिन्न प्रतियोगितायों में विजेता रहे बच्चों को प्रमाण पत्र और सिल्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत शाम को दीप जलाकर दीपोत्स मनाया गया। दीप उत्सव के दौरान लखनऊ बार के पूर्व महामंत्री कुलदीप मिश्रा के साथ दर्जनों अधिवक्ता भी मौजूद रहे। सचिव शर्मिला महाराज ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जी ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जूही सिंह, दीपक, रंजना, जय सिंह, जयंत, शकील, अहमद, हाजी, इशाक, सिद्दकी, देशराज यादव एवं भारतीय जन जन पार्टी से राजित राम प्रजापति, विनय, अरविंद गुप्ता, सर्वेश, संजय उपाध्याय, गोविंद कनौजिया, रामेंद्र सिंह, अवधेश, विकी महाजन, रोहित गुप्ता, हरि प्रसाद, रमेश कश्यप, परवेज, नीरज शुक्ला, मोनिश खुर्शिद, निशार हुसैन, विकास श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।














