नई दिल्ली। भाजपा आईटी सैल के प्रमुख अमित मालवीय पर यौन शोषण में संलिप्त होने के गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। उन पर ये आरोप लगाए हैं आरएसएस के सदस्य आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने। आरोपों के बाद सियासी हलकों में भूचाल आ गया। कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने मालवीय को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उन्हें तुरंत पद से हटाने को कहा है। उधर, अमित मालवीय ने भी पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाने वाले आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा को मानहानि के लिए दस करोड़ का नोटिस भेजा है। साथ ही, अपमानजनक पोस्ट हटाने की मांग की है। बता दें कि शांतनु सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि मालवीय ने पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान महिलाओं के साथ गलत संबंध बनाए। यह यह काम सिर्फ पांच सितारा होटलों में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यालयों में भी करते थे। इन आरोपों के बाद अमित मालवीय बुरी तरह घिर गए। कांग्रेस ने तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा नेता राहुल सिन्हा के रिश्तेदार आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा का आरोप है कि भाजपा आईटी सैल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं। वह महिलाओं का यौन शोषण करते हैं। हम भाजपा से मांग करते हैं कि महिलाओं के न्याय के हित में उन्हें तुरंत पद से हटाया जाए। जब तक अमित मालवीय इस्तीफा नहीं दे देते, इस मामले की निष्पक्ष जांच करना संभव नहीं है। सुप्रिया ने कहा कि हम भाजपा से बंगाल में महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हैं। चाहे लखीमपुर हो, हाथरस हो, बिलकिस बानो मामला हो या हमारे एथलीट हों, हर बार अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया गया है। इस बार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बारे में कोई न कोई फैसला जरूर लेगी।